-->



B.COM क्या है सब्जेक्ट, एडमिशन तथा पूरी जानकारी

B.com क्या है, पूरी जानकारी 

बी.कॉम यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है हुए यह कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए होता है यह एक बहुत पसंद किया जाने वाला कोर्स हैं इसे स्टूडेंट्स 10+2 के बाद कर सकतें हैं 

इसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ कॉमर्स होता है और हां जरूरी नहीं की इसे कॉमर्स का ही स्टूडेंट्स कर सकतें हैं 12th पास करने के बाद साइंस का स्टूडेंट भी इसे कर सकता है कॉमर्स के स्टूडेंट के साथ साथ अब साइंस के स्टूडेंट्स भी इस कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं
 
B.com kya hai


यह तीन साल का डिग्री कोर्स होता है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं 1 सेमेस्टर 6 माह का होता है और यह बहुत अधिक मात्रा में पसंद किया जाने वला कोर्स है यह कोर्स आप लोगों को सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज्ज में मिल जाएगा तथा स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छी बात ये होती है इस कोर्स में की 12वीं में कम अनुक्रमांक होने पर भी इसमें एडमिशन मिल जाता है 

सबसे ज़रूरी बात इस कोर्स से रिलेटेड यह पूर्णतः बिज़नेस रिलेटेड कोर्स होता है इसमें स्टूडेंट्स को बताया जाता है की बिज़नेस क्या होता है कॉमर्स क्या होता है इसके अलग-अलग जो भी संकल्प होता है उनके बारे में बताया जाता है जैसे की accountancy से रिलेटेड business से रिलेटेड, बिज़नेस से रिलेटेड तथा इत्यादि। 

B.com में एडमिशन कैसे ले सकतें हैं \


ये कोई मुश्किल प्रोसेस नहीं है बहुत से स्टूडेंट्स ये सोच के पता नहीं क्यों इतना डरते है है की एडमिशन कैसे होगा 
यहाँ पर कई तरीके होते हैं

 एडमिशन के जैसे अगर आप को गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो फिर पहले आप के 12वीं के अनुक्रमांक अच्छे होने चाहिए लगभग 70% से 80% तो होने ही चाहिए इसमें एंट्रेंस के द्वारा भी एडमिशन होते हैं लेकिन इसमें आप को एंट्रेंस की परीक्षा पूर्णतः पास करनी होगी तभी आपको इसमें एडमिशन मिल सकता है अन्यथा नहीं 

B.com फीस कितनी लगती हैं 

बी.कॉम करने में 25000 से 100000/साल  तक की फीस  लगती है वो उन कॉलेज पर निर्भर करता है जिसमे आप एडमिशन हो की उनकी फीस कितनी हैं

 यह तो बस एक आंकड़ा है छोटे कॉलेज से बड़े कॉलेज की फीस का। यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप की फीस इससे भी कम लग सकती है बिलकुल न के लगभग 50000 से 10000/साल  तक  होती है 

B.com  में क्या क्या सब्जेक्ट होती हैं  ककमेरे 

इसमें कई सारी सब्जेक्ट्स होती हैं जो की सेमेस्टर के हिसाब से पढाई जाती है सब्जेक्ट्स बी.कॉम के स्टूडेंट्स को ज्यादातर 5 से 7 सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं लेकिन वो कॉलेज पर निर्भर करता है की वो कितनी सब्जेक्ट पढ़ा रहे हैं बी.कॉम से ज्यादातर maths, accounts और economics पर ज्यादा ज़ोर दिया जाता है लेकिन इसमें मुख्यता सिलेबस  होती है जो निम्नलिखित हैं 

English
Business Law 
Income Tax
Finance Management
Marketing Management
Banking Law
Computer
Labour Laws 
Economics
Personal Management
Statistics
Cost Accounting
Accounting


B.com करने के क्या क्या फायदे हैं

जो स्टूडेंट्स साइंस फील्ड में नहीं जाना चाहते उन स्टूडेंट्स के लिए ये कोर्स काफी अच्छा है और इसे करने के बाद आप के पास बहुत सारे जॉब के मौके होते है

 जैसे की आपको पता है की बी.कॉम अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है तो जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो फिर आप ssc  और upsc जैसे कॉम्पिटेटिव एग्जाम भी दे सकतें हैं इसके सबसे बड़े ये फायदे हैं की आप इसे करने के बाद तुरंत जॉब भी कर सकते हैं क्या फिर आप अपनी आगे की पढाई जारी भी रख सकतें हैं। 

क्योकि बी.कॉम एक मात्र ऐसा बैचलर कोर्स है जिसे करने के बाद आप तुरंत जॉब कर सकतें हैं 
बी.कॉम करने के बाद आप बैंकिंग जो की एक बहुत बड़ी और रेपुटेड फील्ड है उसमे आप बड़ी आसानी से करियर बना सकतें है आप चाहे तो डायरेक्ट बैंक में भी जॉब कर सकतें हैं 




Previous
Next Post »