-->



B.com के बाद ये टॉप कोर्स करने पर मिलेगी जॉब

B.com के बाद  क्या करे 


आज कल के इस वक़्त में करियर को लेकर तो हर एक स्टूडेंट परेशान रहता है और रहें भी क्यों न क्योकि करियर एक लक्ष्य है स्टूडेंट्स लाइफ का जो की हर एक स्टूडेंट्स का सपना होता है क्योकि सफल वही है जो कभी रुका नहीं 

B.com करना अपने आप में ही एक अच्छा कदम होता है एक अच्छे करियर की तरफ लेकिन आज के इस बदलते  मार्किट में सिर्फ बी.कॉम करने से ही एक अच्छे जॉब नहीं मिल है क्योकि सिर्फ इसकी डिग्री से ही वो सारी  नॉलेज नहीं मिल जाती है जो कि एक अच्छी जॉब के लिए चाहिए होती है किसी भी स्पेसिफिक एकाउंटिंग फील्ड में इसी लिए



B.com के बाद टॉप कोर्स 

बी.कॉम करने के बाद कोई ऐसा कोर्स या कोई ऐसी डिग्री करना ज़रूरी हो जाता है जप आप को एक बहुत अच्छी जॉब दिला सके इसी हम कुछ बेस्ट कोर्स के बारे में जानेंगे जिसके द्वारा आप आसानी से एक अच्छा करियर बना सकतें हैं 


Charted Accountant 

CA  जो instution है इंडिया में वो है ICAI यानि Indian Charted Accountants Institute और यह एक बहुत ज़्यादा  डिमांड वाला कोर्स बन चूका है और Gst आने के बाद तो इस कोर्स की डिमांड बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है और  इसके  लिए अच्छी नॉलेज की ज़रूरत होती है इसे करने के बाद जो आपको एक्सपर्ट नॉलेज दी जाती है वो होती है फाइनेंसियल मैनेजमेंट की यानी की तरह से रेकॉर्डेन करते है वो ठीक ढंग से की गयी है या नहीं की गयी उसके लिए ऑडिट करना यह सब CA करता है इसको करने में 3से  साल का समय लगता हैऔर अगर आप इसे 12वीं के बाद करते हो तो इसे करने में 5 साल लगेंगे  इसको करने के बाद बहुत अच्छी जॉब मिलती हैं इस कोर्स को करने के बाद बहुत ही आकर्षित पद पर जॉब मिलती है 

जैसे :- Financial Accountant, Management Accountant, Financial Analyst, Tax Accountant, Charted Accountant Auditor, Management Consultant, Tax Consultants.



Master Of Business Administration

MBA यह एक बिज़नेस रेलेटेड तरह का कोर्स है।  इस कोर्स को इंडिया में कई सारे बिज़नेस स्कूल्ज कराते है और जो बहुत प्रसिद्ध स्कूल्स हैं वो हैं Indian Instutite Of Management अब MBA कोर्स हैं वो कई तरह के होते हैं पार्ट-टाइम भी होते हैं रैगुलर भी होते हैं इत्यादि।  इसी हिसाब से इनकी अवधि भी अलग-अलग होती है लेकिन जो रैगुलर Mba की अवधि 2 साल की होती है और इस कोर्स को करने के बाद आप को किसी भी कंपनी में 2 लाख से 14 लाख तक की सैलरी मिल सकती है 




Cost Management Accountant 

CMA भी एक इंडियन बेस कोर्स है और जो इसे करने वाला instutite है वो है और जो इसे करने वाला अकाउंट है वो है The Cost Management Accountants Of India इस कोर्स को करने के बाद जो एक्सपर्ट नॉलेज मिलती है वो हैं कॉस्टिंग मैनेजमेंट की यानि Cost + Management और यहाँ पर सबसे बड़ी बात ये है की Financial Audit सिर्फ एक CA कर सकता है और Cost Audit सिर्फ एक CMA कर सकता है और जो GST Audit है वो दोनों कर सकते है मतलब CMA CA के बराबर ही है CMA और की अवधि 2.5 साल  से 3 साल की होती है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको जो शुरुवाती दौर में जो सैलरी मिलेगी वो 20,000 से 40,000 तक मिलेगी इस क्यूरसे को करने के बाद जो जॉब आप को मिलेगी वो होगी 

जैसे :- Managemnt Consultant, Project Analyst, Tax Consultant, Cost Advisor, Internal Auditors, Global recognized, Cost Accountant, CEO, CFO, COO, Strategic Head, Manager In Finance etc..




Company Secretary

CS का जो कोर्स है वो इंडिया बेस कोर्स है और जो इसे करने वाला इंस्टिट्यूट है वो है Institute Of Company Secretaries Of India इस कोर्स में आपको जितने भी नियम और रेगुलेशंस हैं कंपनी और बिज़नेस  से रिलेटेड उनके बारे में पढ़ाया जाता है और कंपनी विथ इन लॉ के अकॉर्डिंग काम करे ये देखना होता है एक CS को और CS एक बहुत ही रेपुटेड पोस्ट होती है हर एक कंपनी में और कम्पनीज एक्ट 2013 के बाद तो ये ज़रूरी कर दिया गया है की बड़ी-बड़ी कम्पनीज में अब CS को compulsary कर दिया गया है इसकी अवधि 3 साल से 3.5 साल की होती है और शुरूआती दौर में इस कोर्स को करने के बाद 20,000 से 40,000 तक की सैलरी मिलती है CS करने के बाद आप को जो जॉब्स मिल सकती है वो होती है 

जैसे :- Assistance to the Board of Directors, Company Registrar, Legal Advisor, Corporate Policymaker
Cheif Administrative Officer, Principal Secretary, Corporate Planner etc...




Chartered Management Accountant

CIMA  जो कोर्स है वो कराया जाता है The Chartered Institute Of Management Accountants जो की UK में है ये एक Global Recognise कोर्स है CIMA कोर्स करने का मुख्य उददेश्य ये होता है की आप एकाउंटिंग + मैनेजमेंट की फील्ड में जाना चाहते है अगर आप MBA करना चाहते हो और आप के पास टाइम नहीं है तो आप CIMA कोर्स  सकते हो इसकी अवधि 2. 5 साल की होती है इस कोर्स को करने के बाद आप को शुरुवाती दौर में 30,000 से 50,000  तक की सैलरी मिलेगी CIMA करने के बाद जो जॉब्स आप को मिलेगी वो है 

जैसे :- Finance Manager, Cot Accountant, Management Accountant, Senior Financial Analyst, Financial Analyst, Business Analyst, Financial Controller, HR  etc....
Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
CAREER GUIDE
admin
19 अक्तूबर 2021 को 1:07 am बजे ×

12th ke Baad Kya kare? 12वी के बाद जानिए करियर के अवसर:- जब एक किशोर 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कैरियर के लिए आगे का रास्ता (12th ke Baad Kya kare) चुनने की होती है। यह आयु किशोरवस्था और युवावस्था का संधिकाल होता है जिसमें किशोर को एक उपयुक्त मार्गदर्शक की और अधिक जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

Congrats bro CAREER GUIDE you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar