B.sc क्या है
12 वीं साइंस साइड के बाद स्टूडेंट्स के में में बहुत सारी उलझन होती है कि की क्या करे वैसे एक साइंस साइड के स्टूडेंट बी ए , बीकॉम तथा बीएससी इनमें से कुछ भी कर सकते है और बहुत से स्टूडेंट यह ही सोचते है की इन तीनों में से क्या करे
B. sc का फुल फॉर्म
तो जैसा की आप लोगों को पता होगा की B.sc का फुल फॉर्म होता है Bechelor Of Science ये तो इसको इंग्लिश में कहा जाता है इसे हिंदी में कहते हैं विज्ञान स्नातक और बीएससी 12वीं पास करने के बाद कर सकतें हैं इसे करने के बाद स्टूडेंट्स को फ्यूचर ब्राइट करने के बहुत से मौक़े मिलते हैं हालांकि बी.एस. सी एक पुराना कोर्स है पर इसमें कैरियर बनाने के बहुत से मौके होते हैं विद्यार्थियों के पास बीएससी एक ग्रेजुएशन कोर्स है और यह थोड़ा सा कठिन भी माना जाता है लेकिन भारत का जो सबसे आसान ग्रेजुएशन कोर्स है वो है बी.ए इसके अलावा इतने भी डिग्री, डिप्लोमा कोर्स है वो सभी इससे मुश्किल माने जाते है
ये एक डिग्री कोर्स है ये 3 साल का कोर्स होता है और इसमें 6 सैमेस्टर होते है तो अगर आप 12वीं साइंस से पास है चाहे वो पीसीएम से चाहे पीसीबी से तो आप इसमें बड़ी आसानी से इसमें एडमिशन के सकते है हालांकि की इसमें एडमिशन लेते समय 12वीं के पूणांक भी देखे जाते हैं। तो अगर आप के 12वीं में अच्छे पूणांक थे फिर तो आप बहुत आसानी से इसमें एडमिशन के सकते हैं और अगर आप के अच्छे पूणांक नहीं है फिर थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन एडमिशन हो जाता है बी.एस.सी में बहुत से कॉलेज एंटरेंस ले कर भी एडमिशन देते है रही बात फीस की तो वो कॉलेज पर निर्भर करता है क्योंकि कॉलेज दो टाइप के होते है सरकारी और प्राइवेट सरकारी की फीस कम होती है और प्राइवेट की फीस ज़्यादा होती है लगभग 30000 से 100000 एक साल की फीस लगती है
B.sc में कौन कौन सी सब्जेक्ट्स होती हैं
12वी में स्टूडेंट के पास मैथ और बायोलॉजी में से किसी एक का एक का चयन करना होता था मैथ वालों को पीसीएम और बायोलॉजी वालों पीसीबी लेकिन बीएससी में इससे थोड़ा सा ज़्यादा होता है पीसीएम वालों तो सब वैसे ही रहता है उनके पास तीन ही सब्जेक्ट होती है और पीसीबी वालों से पास भी तीन ही सब्जेक्ट बचती हैं उनकी बायोलॉजी का विभाजन दो भागों में हो जाता है - जूलॉजी और बॉटनी
ये हैं वो सब्जेक्ट्स जो बीएससी में होती हैं
B.sc करने के फायदे
बीएससी डिग्री से साथ साथ एक प्रोफेशनल कोर्स है हालाकि यह थोड़ा कठिन और सिर्फ साइंस स्टूडेंट्स के लिए है वैसे तो बीएससी कई टाइप की होती है हम अभी सिम्पल बीएससी के बारे में बात कर रहे हैं यह इस करने के बहुत से फायदे है जैसे आप इसे करने के बाद इसे फील्ड में एक अच्छी जॉब कर सकते है और अगर आप बीएससी कर रहे हैं और आप सोच रहे है की कोई कोर्स करना है फिर तो आप तो इस डिग्री का अच्छा लाभ मिलेगा इस कोर्स को करने के बाद जॉब के लिए
और अगर आप आगे पढ़ना चाहते है और एक अच्छा कैरियर चाहते है तो आप एमएससी भी कर सकते हैं जिससे आप इसी फील्ड में एक अच्छी जॉब कर सकते हैं
2 Comments
Click here for CommentsNo more live link in this comments field
ReplyNo more live link in this comments field
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon