-->



कंप्यूटर क्या है |कंप्यूटर किसे कहते हैं और कंप्यूटर क्या होता है

कंप्यूटर मानो जैसे हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है क्योंकि की अब सारे काम इसी से ही होते हैं चाहे वो कोई सा भी काम हो जैसे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और मानव जीवन में इसका बहुत बड़ा योगदान क्योंकि इसने हर वो काम आसान बना दिया जो की एक व्यक्ति की लिए बहुत मुश्किल था और अब तो सरे काम इसी से किये जाते हैं 

 कंप्यूटर क्या है (what is computer in hindi )

computer kya hai

"कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इनपुट की मदद दे डाटा को लेके प्रोसेसिंग करता है और उसकी मदद से सही आंकड़े प्रदान करता है "

 ये कोई जादू बल्कि मानव नहीं इसे आने रोज़ मर्रा काम को आसान करने के लिए बनाया है कंप्यूटर का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की बहुत ज़्याद मेहनत और वक़्त लेने वाला काम बहुत आसान और काम वक़्त में कर देता है इसके अलावा कंप्यूटर की मदद से किये जाने वाले कई काम इंसानी काम के मुकाबले ज़्यादा भरोसे मंद होते हैं एक और खास चीज़ जो कंप्यूटर हमें मुहैया करता है की अगर आप सभी किताबो के कंटेंट स्टोर करना चाहते है तो ये एक बी बड़े में आ सकता है मानलो की आप के सामने एक कंप्यूटर है जिसे हम कुछ मालूमात, हिदायया या डेटा देते है कंप्यूटर दी जाने वाल्व डेटा  पर कुछ काम काम करता है और फिर उसके मुताबिक वो हमें परिणाम देता है 


ये कंप्यूटर का एक छोटा सा एक इंट्रोडक्शन था कंप्यूटर से जुड़े कुछ ऐसे बेसिक  टर्म्स भी हैं जिसको जाना बहुत ज़रूरी है 


Input (इनपुट) 

इनपुट से मतलब है की किसी सिस्टम को को कोई चीज़ या डेटा देना है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार किसी जूसर में से जूस निकलने के लिए फल का इस्तेमाल करते है उस जूसर के लिए फल एक इनपुट है ठीक उसी प्रकार keyboard  (कीबोर्ड ) कंप्यूटर के लिए इनपुट है क्योकि ये कंप्यूटर को डेटा  देने के काम आता है आमतौर पर keyboard (कीबोर्ड ), mouse (माउस ) तथा scanner (स्कैनर ) जैसी चीज़े कंप्यूटर की इनपुट कहलाते है 

Output (आउटपुट ) 

 कंप्यूटर जो हमें रिजल्ट या इनफार्मेशन देता है उसे हम आउटपुट कहते हैं जैसे पहले हमे जूसर का उदहारण लिया था मतलब की जब हुमा किसी जूसर में फल डालते  हैं तो जब उन फलों से जूसर जूस निकल कर हमें देता है तो उस जूस तो आउटपुट बोलेंगे ना की आउटपुट डिवाइस जैसे हमें कंप्यूटर से आउटपुट लेने के लिए आउटपुट  ज़रूरत पढ़ती है आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली आउटपुट डिवाइस Monitor (मॉनिटर ), Printer (प्रिंटर ) और Speaker (स्पीकर ) शामिल हैं 


Processing (प्रोसेसिंग ) 

जूसर के उदहारण में सब हम जूसर में फल डालते हैं तो वो जूसर उस फल पर कुछ काम करता है और उसके जूस को अलग निकलता है तथा उसके गुदे को अलग। इस काम को जूसर की प्रोसेसिंग कहते हैं ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर किसी इनपुट पर प्रोसेसिंग या काम करता है जिससे आउटपुट मिलता है 

Storage (स्टोरेज ) 

जिस प्रकार लाइब्रेरी में हर एक किस्म की किताब होती है और हमें उसे ढूंढने जाना नहीं पड़ता ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में भी सभी प्रकार की इनफार्मेशन के लिए जगह होती है या फिर हमरी इनफार्मेशन उस जगह से आसानी से मिल सकती है जैसे ROM, RAM ,Hardisk, Memory Card, USB, CDs और DVD शामिल हैं स्टोरेज डिवाइस चीज़ों को जगह रखने के लिए उपयोग होती हैं 

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ( What are the full form of Computer in hindi )


वैसे यह इतना उपयोगी है की इसे किसी नाम से सम्पूर्ण रूप से जाना नहीं गया पर यह कंप्यूटर 8 फैक्टर से मिल के बना है जिसे COMPUTER कहते हैं और वैज्ञानिक रूप से इन फैक्टर्स को Full Form में कुछ इस प्रकार रखा गया है 

C - Common 
O - Operating
M - Machine
P - Particularly
U- Used in
T - Technology
E - Education and
R - Reasearch

Types of Computer (कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं )


  • Super Computer
  • Mainframe Computer
  • Servers
  • Micro Computer 
  • Game Consoles 
  • Mobile Computers and Mobile Devices
  • Embedded Computers

Super Computers (सुपर कम्प्यूटर्स ) 

  ये वो कंप्यूटर हैं जो सबसे ज़्यादा तेजी से अपने काम को अंजाम देते हैं यह कम्प्यूटर्स एक वक़्त में एक ही काम करते हैं लेकिन बहुत एक्यूरेसी के साथ क्योकि ये कम्प्यूटर्स बहुत ज़्यादा ताक़तवर होते हैं इसलिए इनकी कीमत भी बहुत ज़ादा होती है कुछ मशहूर सुपर कम्प्यूटर्स में  Titan, Tiyaneto और K Computer शामिल हैं 

Mainframe Computers (मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स ) 

 सुपर कंप्यूटर से छोटे और ज़रा कम रफ़्तार रखने वाले कम्प्यूटर्स को हम मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स ही कहतें हैं ये कम्प्यूटर्स साइज में भी बड़े होते हैं इसीलिए इनमे ज़्यादा इनफार्मेशन स्टोर करने की क्षमता होती है इसके साथ -साथ मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स कीमत में भी बहुत ज़्यादा होते हैं 

Servers (सर्वर्स ) 

 मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स के बाद जिन कंप्यूटर की बारी आती है वो सर्वर्स कहलाते हैं इन कम्प्यूटर्स की काम करने की रफ़्तार मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स के मुकाबले में कई गुना काम होती है सर्वर्स का बुनियादी काम Hardware (हार्डवेयर ), Software (सॉफ्टवेयर ) और इंटरनेट पर मौजूद को कन्ट्रोल  करना है। यानी बहुत सरे कम्प्यूटर्स सर्वर के साथ जुड़े होते हैं और वो सर्वर के ज़रिये हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा दूसरे रिसोर्सेज तक रसाई हासिल करते हैं 

Micro Computers (माइक्रो कम्प्यूटर्स )  

इन कम्प्यूटर्स को आम तौर पर PC या Personal Computer भी कहा जाता है ये सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कम्प्यूटर्स हैं जो ऑफिस, कॉलेज, स्कूल और घरों में भी इस्तेमाल किये जाते हैं इन कम्प्यूटर्स की काम करने की रफ़्तार मेनफ़्रेम कम्प्यूटर्स और सर्वर्स के मुकाबले बहुत काम होती है और इसी लिए इनकी कीमत भी बहुत ज़्यादा नहीं होती है। इन कम्प्यूटर्स को मेज़ पर रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इनमे ज़्यादा मशहूर Apple, Dell, और hp के कम्प्यूटर्स हैं 
 

Game Console (गेम कंसोल ) 

गेम कंसोल एक ऐसी कंप्यूटिंग डिवाइस है जिसमे एक या एक से ज़्यादा लोग वीडियो गेम खेल सकतें हैं ये पोर्टेबल डिवाइस होते हैं यानि इनको आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है कुछ मशहूर गेम कंसोल में Microsoft XBOX  360, Nintendo Wii और Sony PS4 शामिल हैं 

Mobiles Computers (मोबाइल्स कम्प्यूटर्स )

 मोबाइल कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकतें हैं इनकी कंप्यूटिंग पावर लगभग Personal Computer जितनी होती है लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर एक मोबाइल कंप्यूटर हैं 

Mobiles Device (मोबाइल डिवाइस )  

मोबाइल डिवाइस एक ऐसी कंप्यूटिंग डिवाइस है जो की आसानी से आप के हाथ में समा सकती है इनकी कम्पुयटिंग पावर पर्सनल कंप्यूटर  से ज़रा काम होती है मोबाइल डिवाइस में Smart phone, Ebook reader और digital camera's शामिल हैं 

Embedded Computer  (एम्बेडेड कंप्यूटर )

एम्बेडेड कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर होता है जिसे किसी प्रोडक्ट में एक कॉम्पोनेन्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है क्योकि ये किसी बड़ी प्रोडक्ट का एक हिस्सा होते हैं इसलिए इनका साइज बहुत छोटा होता है और इनकी कंप्यूटिंग पावर भी बहुत काम होती है DVD, Digital TV और Photocopy Machine ये चन्द ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनमे एम्बेडेड कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है  

 कंप्यूटर के विभिन्न उपकरण 

वैसे तो कंप्यूटर के विभिन्न उपकरण होते हैं जिसमे दो मुख्य होते हैं 1. Hardware (हार्डवेयर )  2. Software (सॉफ्टवेयर )
computer ke upkaran



Computer Hardware (कंप्यूटर हार्डवेयर ) 

 इसमें आप ये जान जाएंगे कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है इसके कौन कौन से कॉम्पोनेन्ट हैं और इन कॉम्पोनेन्ट के फंक्शन्स क्या क्या हैं वैसे तो हम कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में पहले ही बात कर चूंकि मगर यहाँ थोड़ा डिटेल में जानने की कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है एक आसान भाषा में कहे तो कंप्यूटर हार्डवेयर वो होते है जिन्हे हम आसानी से पकड़ सकतें हैं या छू हैं आइये इसके पूरी तरह जानते हैं 

CPU या System Unit (सिस्टम यूनिट ) 

 CPU यानि सिस्टम में हर वो हिस्सा लगा होता है जो कंप्यूटर को चलता है और इसके अभी हिस्सों को कण्ट्रोल करता है और कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालो को फैसिलिटी प्रदान करता है इसको कंप्यूटर की कवरिंग भी कहते हैं इसे कवरिंग इसलिए कहा जाता है क्युकी ये कंप्यूटर के अंधरुनि हिस्से को धप कर रखता हैं और इन्हे हर किस्म के दबाव से बचता है सिस्टम यूनिट को The Brain Of Computer भी कहा जाता है DVD तथा USB इस्तेमाल पावर यह सब सिस्टम यूनिट की मदद से होता है 

Keyboard (कीबोर्ड ) 

 जैसे की हम काग़ज़ पर कुछ लिखने के लिए कलम का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह कंप्यूटर में कुछ लिखने के लिए हम कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं वैसे तो कीबर्ड बहुत सी किस्म के होते हैं लेकिन हर किस्म के कीबोर्ड पर एक जैसी keys(बटन ) मौजूद होती हैं इसे कीबोर्ड इसलिए खा जाता है क्यों कमी ये एक बोर्ड है कीबोर्ड पर लगी हुआ हर के एक प्रकार की इनफार्मेशन कंप्यूटर को देती है कीबोर्ड बटन्स को उँगलियों की मदद से बढ़ाया या प्रेस किया जाता है इन कीबर्ड पर कई प्रकार की keys मौजूद होती हैं जैसे Alphabets keys, Numberical Keys, Special Keys तथा इत्यादि और इनका बहुत बड़ा उपयोग होता है 

Moues (माउस ) 

 ये एक ऐसी डिवाइस है जिसकी मदद से हम कम्प्यूटर्स स्क्रीन्स पर किसी चीज़ को क्लिक कर सकतें हैं वैसे ये एक छोटी सी डिवाइस है मगर है बड़े काम की इसमें को बटन लगी होती है दाएं बटन को Right Mouse Button तथा बाएँ बटन को Left Mouse Button कहते हैं जब हम माउस को पकड़ के हिलाते हैं तो एक छोटा सा तीर का निशान उसी के हिसाब से चलता है 

Monitor (मॉनिटर ) 

ये एक आउटपुट डिवाइस हैं इसको विज़ुअल डिस्प्ले यूनिट भी खा जाता है यह दिखने में एक दम टेलीविज़न के जैसा होता हैं कंप्यूटर इसके बिना अधूरा है और एक कंप्यूटर में इसका बहुत बड़ा योगदान है 

Printer (प्रिंटर ) 

प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस होता है जो की किसी कागज या पेपर पर प्रिंट करता है प्रिंटर की क्वालिटी को डॉट प्रति इंच से मापा जाता है अगर हम प्रिंटर की स्पीड की बात करे तो प्रिंटर की स्पीड को character per second, line per minute और pages per minutes आधार पर मापा जाता है। 

Speaker (स्पीकर ) 

 स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर से निकलने वाली आवाज़ को बड़े अच्छे से सुन सकते हैं स्पीकर कई प्रकर के होता हैं जैसे बड़े, छोटे और ये सभी प्रकार के स्पीकर का इस्तेमाल कम्प्यूटर्स में हो सकता है। 

Computer Software (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर )

की बात आसान भाषा में बात करे तो यह निर्देशों का समूह होता जिसे हम छु नहीं सकते लेकिन सॉफ्टवरव की सहायता से हम कंप्यूटर को कोई कार्य कराते हैं जब हम कंप्यूटर में कुछ भी टाइप करते हैं या हम उसे बंद होने का देश देते हैं तो उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं सोफ्टीवारे को भी दो भागों  में बाटा गया है  System Software और Application Software  

 

System Software (सिस्टम सॉफ्टवेयर )

सिस्टम सॉफ्टवेयर की बात करे तो ये वो सॉफ्टवेयर है वो कंप्यूटर के हार्डवेयर को चलाने के लिए बनाए गए हैं जैसे 
ऑपरेटिंग सिस्टम ,डिवाइस ड्राइवर सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर पूर्णरूप से कार्य नहीं कर पाएगा 

Application Software (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर )

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर से बिलकुल अलग होते हैं  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को यूजर अपनी आवश्कता अनुसार अपने कंप्यूटर में स्थापित करता है जैसे एक फोटोग्राफर अपने कंप्यूटर में photoshop, paintshop आदि जैसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर स्थापित करता है दूसरी भाषा में अगर यूजर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में न रखे तो उसे कोई कंप्यूटर को चलने में कोई परेशानी नहीं होगी 



तो आशा करता हु ही ये आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया होगा 
Previous
Next Post »

11 Comments

Click here for Comments
Kevin Booth
admin
6 अगस्त 2021 को 11:17 pm बजे ×

bahut aacha laga is information ko padh ke

Reply
avatar
Satta Matka
admin
27 दिसंबर 2021 को 12:38 pm बजे ×

Bahut bahhut dhanyabad sir कंप्यूटर k ware main bahat acche say samjhane k liye

Reply
avatar
Pankaj
admin
26 फ़रवरी 2022 को 9:17 pm बजे ×

very nice information thanks for share this post
SPIDER-MAN: NO WAY HOME FULL MOVIE DOWNLOAD HD 720P TAMILROCKERS; WATCH SPIDER-MAN: NO WAY HOME ON FILMYZILLA; SPIDER-MAN: NO WAY HOME MOVIES DOWNLOAD HD 1080P DOWNLOAD ISAIMINI
https://www.blog-sms.com/Spider-Man-No-Way-Home-Full-Movie-Download-on-Tamilrockers-Filmyzilla

Reply
avatar
Rahul Singh
admin
8 मई 2022 को 6:52 pm बजे ×

ये बहुत ही डिटेल्ड आर्टिकल है कंप्यूटर पे जिसमे आपने सब कुछ अच्छे से कवर किया है।

Reply
avatar
Rahul Singh
admin
8 मई 2022 को 6:53 pm बजे ×

ये बहुत ही डिटेल्ड आर्टिकल है कंप्यूटर पे जिसमे आपने सब कुछ अच्छे से कवर किया है।

Reply
avatar
Rahul Singh
admin
8 मई 2022 को 6:53 pm बजे ×

ये बहुत ही डिटेल्ड आर्टिकल है कंप्यूटर पे जिसमे आपने सब कुछ अच्छे से कवर किया है।

Reply
avatar
Admin
admin
17 मई 2022 को 2:07 pm बजे ×

Hello Sir, you have posted nice article here. I have also a Job Site, which provides latest govt jobs you can check by type DailySarkariresults.com

Reply
avatar