-->



BA के बाद क्या करे |टॉप ट्रेंडिंग कोर्स BA के बाद

12वीं  पास करने के बाद सबसे ज़्यादा स्टूडेंट्स बी.ए से ही ग्रेजुएशन करते हैं क्योकि यह ग्रेजुएशन बाकि सभी ग्रेजुएशन से आसान मन जाता है और खास कर वो विद्यार्थी जो 11वीं में आर्ट्स ले लेते हैं तो उनके लिए तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन होता है  

BA के बाद क्या करे

 

जो लोग सरकारी नौकरी की  तैयारी करते हैं वो लोग भी ज़्यादातर बी.ए से ही ग्रेजुएशन करते हैं इसमें असफल होने के बहुत कम उम्मीद होती है क्यों की यह बहुत होता है और इसके लिए बहुत ज़्यादा पढाई नहीं करनी होती अगर आप बी.ए करते हैं तो इसके साथ ही साथ आप कुछ और भी कर सकतें हैं जैसे कोर्स, जॉब,तथा इत्यादि। इसमें सबसे बड़ा फ़ायदा यह हैं की अगर आप 12वीं ही पास तो तो भी आप इसे कर सकतें हैं और किसी भी स्ट्राम और सब्जेक्ट का भी स्टूडेंट इसमें एडमिशन ले सकता है यह तीन साल का कोर्स होता है रेगुलर और प्राइवेट दोनों के लिए 

तो बी.ए एक ऐसा कोर्स  होता है जिसे करने के बाद आप के पास बहुत सारी मौके होते हैं;

BA के बाद बेस्ट कोर्स  

स्टूडेंट्स बी ए के यह सोच के बहुत ही ज़्यादा परेशान होते हैं की हम तो बी ए के स्टूडेंट्स हैं हमारा क्या होगा तो मैं आप लोगों को बता दू की यह एक ऐसा कोर्स है जिसे देख के लगता है की इसमें कुछ नहीं हो सकता लेकिन जब इसे करते हैं या फिर कर लेते हैं तो  से करियर ऑप्शन खुल जाते हैं स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ी बात 80% स्टूडेंट्स यह चाहते हैं कि उनकी  लग जाए जिसके लिए आप को गवर्नमेंट जॉब्स का एग्जाम क्लियर करना पड़ता हैं पर क्या आप लोगों को पता है की उन एग्जाम में जो प्रश्न आते हैं वो बी ए के ही सिलेबस से आते है और बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिन्हें अगर आप बी ए के बाद करो तो आप आसानी से अपना करियर बना सकते हो 

टॉप ट्रेंडिंग कोर्स BA के बाद 

M A (Master Of Arts )

बी.ए करने के बाद बहुत ज़्यादा की मात्रा में स्टूडेंट्स एम.ए करते हैं इसमें एडमिशन के लिए ज़्यादा नहीं 50% से 45%
तक हो फिर भी एडमिशन मिल जाता है 50% जनरल वालों के लिए तथा 45% रिज़र्व वालों के लिए यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है बेचेलोर के बाद ही इसे कर सकतें हैं इसको करने में दो साल का समय लगता है तथा इसमें चार सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स को रेगुलर या प्राइवेट मोड से भी कर सकतें हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपके आस कुछ इस तरह के जॉब ऑप्शन होते है

जैसे :-private sector (प्राइवेट सेक्टर ),Government sector (गवर्नमेंट सेक्टर ), Teacher (टीचर ), Lecturer (लेक्चरर), Lab medical Industry (लैब मेडिकल इंडस्ट्री ), Marketing (मार्केटिंग ), Research (रिसर्च ), social Worker (सोशल वर्कर ) इत्यादि 

MBA (Master Of Business Administration)

यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है इसे करने में 2 साल लगते हैं और इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं यह एक बिज़नेस से रिलेटेड कोर्स हैं एम.बी.ए कोर्स को करने के बाद आप बहुत सी फील्ड में जॉब कर सकतें हैं मतलब की इसे करने के बाद आप लोगों के लिए जॉब्स की कोई कमी नहीं होगी।  तो आइये जानते हैं की इस कोर्स को करने के बाद आप किस किस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं 

जैसे :- Private Job (प्राइवेट जॉब ), Government Job (गवर्नमेंट जॉब ), Finance (फाइनेंस ), Consulting (कंसल्टिंग ), E-Commerce (ई-कॉमर्स ), Marketing (मार्केटिंग ), Banking (बैंकिंग ), Business (बिज़नेस )
IT (आई टी ) etc.. 

B.ED (Bechelor Of Education)

बी.एड में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को बी.ए में 50% माक्स होना चाहिए और यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है 
और इसे करने में 2 साल लगते हैं तथा इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं इसे करने के बाद ज़्यादा चांस होते हैं गवर्नमेंट जोन्स के जैस गवर्नमेंट टीचर कुछ और जॉब्स फ़ील्ड्स 

जैसे :- Private Job (प्राइवेट जॉब ), Government Job (गवर्नमेंट जॉब ), Administration (एडमिनिस्ट्रेशन ), Librarian (लाइब्रेरियन ), syllabus Designer  (सिलेबस डिज़ाइनर  ), Education Researcher (एजुकेशन रिसर्चर )etc... 

Journalism 

यह एक काफी ट्रेंडिंग में आया हुआ कोर्स हैं यह भी एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है और इसको करने में भी 2 साल लगते हैं और इसमें भी 4 सेमेस्टर होते हैं तो  इस कोर्स करने के बाद जॉब करने की तो इसमें बहुत सी अच्छी अच्छी जॉब्स शामिल हैं 

जैसे ;- Reporters (रिपोर्टर्स ), Correspondents (करेस्पोंडेंट्स ), Editors and Writers (एडिटर्स एंड राइटर  ), Executive Editor (एग्जीक्यूटिव एडिटर ), Explore The Markets (एक्स्प्लोर दि मार्केट्स ), Television News Anchor (टेलीविज़न न्यूज़ एंकर ), Proof Reader (प्रूफ रीडर ), Photo Journalist (फोटो जौर्नालिस्ट ), Cartoonist (कार्टूनिस्ट ), Reasearchers (रिसर्चर ) etc..... 

LLB (Bechelor Of Legislative Law )

इसमें एडमिशन के लिए बी.ए में कम से कम 50% से 45% तक माक्स होने चाहिए यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स हैं 
सबसे बड़ी बात इसको करने में 3 साल लगते हैं और इसमें पुरे 6 सेमेस्टर होते हैं इसमें दो तरीके से एडमिशन होते हैं इंटरेंस जैसे (CLAT और SLAT ) से और नॉन - इंटरेंस वो कॉलेज पर डिपेंड करता है तो इसे करने के बाद आप भारतीय कानून की जानकारी अच्छे से हासिल कर सकते हैं और  बहुत ज़्यादा चांस होते हैं इस फील्ड में जॉब्स के 

जैसे :- Legal Advisor (लीगल एडवाइजर ), Advocate (एडवोकेट ), Public Prosecutor (पब्लिक प्रोसिक्यूटर ), Teacher or Lecturer (टीचर या लेक्चरर ), Legal Manager (लीगल मैनेजर ), Legal services Cheif (लीगल सर्विसेज चीफ  ), Reporter Government Sector (रिपोर्टर गवर्नमेंट सेक्टर ) etc... 

Fashion Designer  

हम बात कर रहे हैं फैशन डिज़ाइनर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जी हां हम बात कर रहे हैं पोस्ट ग्रेजुएशन फैशन डिज़ाइन कोर्स के बारे में ये 2 साल का कोर्स होता है इसमें 4 सेमेस्टर  होते हैं बात करते हैं हैं फीस की तो इसे करने में 10,000 से 1 लाख /साल  वैसे अलग-अलग के हिसाब से फीस भी अलग-अलग होती है इसे करने के बाद बहुत अच्छी अच्छी जॉब कर सकतें हैं 

जैसे :- Fashion Stylist (फैशन स्टाइलिस्ट ), Fashion Coordinator (फैशन कोऑर्डिनेटर ), Fashion Consultant (फैशन कंसलटेंट ), Costume Designer ( कास्टूम  डिज़ाइनर ), Fashion Journalist (फैशन जर्नलिस्ट ), Graphics Designer (ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर ), Fabric buyer (फैब्रिक बायर ) etc....... 

PGDM (Post Graduation Diploma In Management )

ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है इसमें एडमिशन के लिए बी.ए में 50% तक होना चाहिए तभी एडमिशन मिलेगा और ये 2 साल का कोर्स है इस कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षाए कराइ जाती हैं कुछ एंट्रेंस के नाम यह हैं जैसे की XAT, CAT, ICET,MAT इत्यादि इस  करने के बाद स्टूडेंट्स एक अच्छी सैलरी ले सकतें हैं इसकी कुछ मुख्य जॉब्स हैं 

जैसे :- HR Manage (एच.आर मैनेज ), Public Relations (पब्लिक रिलेशन्स ), HR Officer (एच.आर ऑफिसर )
HR Consultant (एच.आर कंसलटेंट ), Traning And Development Officer (ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ऑफिसर )
Recruitment Coordinator (रिक्रूटमेंट कोऑर्डिनेटर ) etc...... 

Previous
Next Post »