12वीं साइंस के बाद के लिए अच्छे कोर्स
12वीं साइंस सबसे लोकप्रिय चुनाव होता है विद्यार्थियों का वैसे तो 10वीं के के बाद कई चुनाव होते हैं चुनने के लिए जैसे आर्ट,कॉमर्स और साइंस लेकिन पढाई में अच्छे विद्यार्थी साइंस साइड का ही चुनाव करते हैं।
अब आई बात की ऐसा कौन सा कोर्स चुने जिसमे की हम अपना करियर आसानी से बना सके कोर्स तो वो ही अच्छा होता है जिसे करने में मज़ा आए और उसको पूरा करे क्योकि कोर्स तो सभी अच्छे होते हैं मगर कोर्स लेने के बाद पता चल ता क उसके बारे में
इसी लये यहाँ कुछ विकल्प हैं जिसके मदद से आप आसानी ऐसे अपना कोर्स चुन सकते हैं
12वीं साइंस(पीसीएम) के बाद कोर्स
बी.टेक (b.tech ) - यह एक 4 साल का कोर्स (डिग्री +डिप्लोमा ) होता है इसमें कई सारी ब्रांच होती हैं विद्यार्थी को अपनी मनपसंद ब्रांच को चुन कर उसी की पढाई करनी पड़ती है इसे करने क बाद वह इंजीनियर कहलाता है.
आई.टी (Information Technology) - यह एक कंप्यूटर टेक्नोलॉजी रिलेटेड कोर्स और इसमें कम्यूटर की एडवांस्ड नॉलेज दे जाती हैं
कंप्यूटर साइंस ( computer science ) - यह भी एक बहुत एडवांस्ड कोर्स है इसमें कंप्यूटर से रिलेटेड सिखाई जाती है जैसे कंप्यूटर लैंग्वेज (कोडिंग - HTML, CSS, Javascript, Java, Php, Mysql, Phython तथा आदि ) इसमें एक वेबसाइट बनाई जाती है साईं बार सिक्योरिटी इसमें स्पैम से बचाओ तथा यह एक बहुत बड़ा टेक्नोलॉजी रिलेटेड कोर्स भी है
रोबोट साइंस (Robot Science ) - इसमें स्टूडेंट रोबोट्स के बारे में पढाई करते हैं यह भी एक एडवांस्ड कोर्स है इसमें रोबोट से रिलेटेड सम्पूर्ण चीज़े पढ़ते है जो की एक रोबोट को बनाए अथवा डिज़ाइन करने में होती है
राकेट साइंस ( Rocket Science ) - यह एक राकेट से रिलेटेड कोर्स है जिसमे राकेट से जुडी जो हर चीज़ सिखाई जाती है जो की होती है जैसे राकेट इनफार्मेशन , राकेट की भाषा और इत्यादि
12वीं साइंस(पीसीबी ) के बाद कोर्स
एम.बी.बी.एस (MBBS ) - यह एक एडवांस डॉक्टर रिलेटेड कोर्स(डिग्री + डिप्लोमा) है इसकी 6 वर्ष अवधि होती हैं इसमें भी बहुत सारी ब्रांच होती है इसे करने के बाद विद्यार्थी एक सम्पूर्ण डॉक्टर कहलाता है
बी.एच. एम.एस (B.H.M.S) - यह एक अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है इसमें होमियोपैथी से रिलेटेड हर चीज़ सीखते है
बी.एस.सी बायोटेक्नोलॉजी (B.sc biotechnology) - यह एक अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स है यह एक प्रोसेसिंग कोर्स है
बी.एस.सी नर्सिंग (B.sc Nursing) - यह एक प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्स है यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है
तो यह थी कुछ टिप्स जिनकी बदलती आप 12वीं के बाद अपना करियर इनमे से किसी में कर सकते हैं लेकिन अगर विद्यार्थी कोई कोर्स नहीउ करना चाहते तो वो डायरेक्ट बी.एस.सी से ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं यह दोनों टाइप के स्टूडेंट कर सकते हैं मैथ(गणित) वाले भी और बायोलॉजी(biology) वाले भी
ConversionConversion EmoticonEmoticon