-->



12वीं कॉमर्स के बाद टॉप कोर्स - Best Course After 12th commerce in hindi

               12वीं कॉमर्स के बाद टॉप कोर्स 


अगर आप ने अभी अभी 12th कॉमर्स साइड पास की है और अब आप एक कोर्स की तलाश में हैं तो आप के लिए बहुत अच्छे कोर्स हैं करने क लिए और अगर आप यहाँ आप अपने पसंद के कोर्स की खोज कर रहे है तो आप सही जगह आए हैं

कॉमर्स स्ट्रीम यह एक प्रसिद्द स्ट्रीम हैं ज्यादातर विद्यार्थी इसका चयन करते हैं क्योकि कॉमर्स वालो की इंडस्ट्रीज  बहुत ज्यादा मांगे होती है इसी लिए इस फील्ड में करियर  बनाना उतना मुश्किल नहीं होता है
Best Courses After 12th Commerce


मेरी नज़र में कॉमर्स बहुत खास और लाभकारी  स्ट्रीम  है  हालांकि यह साइंस और आर्ट से बिकुल अलग है
बहुत से विद्यार्थी कॉमर्स के बाद एक अच्छा सा कोर्स करते हैं और फिर खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर देते हैं और कुछ कोर्स क बाद नौकरी करना स्टार्ट कर देते हैं तो आप क्या करना चाहते हैं नौकरी या बिज़नेस। वो आप के हाथ में हैं


कोर्स लिस्ट जो आप 12वीं पास कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए  

यह वो कोर्स की लिस्ट हैं जो की कॉमर्स के स्टूडेंट्स कर सकते हैं और इसमें एक अपना बहुत अच्छा  करियर बना सकते हैं 
   


  1. Financial Excutive (फाइनेंसियल एक्सक्यूटिव )
  2. Bechelor Of Commerce (बैचेलर ऑफ़ कॉमर्स )
  3. Bechelor Of Business Administration (बैचेलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन )
  4. Bechelor Of Management Studies (बैचेलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज )
  5. Bechelor Of Business Studies (बैचेलर ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज 
  6. Bechelor Of Computer Application (बैचेलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन )
  7. Bechelor Of Financial Accounting (बैचेलर ऑफ़ फाइनेंसियल एकाउंटिंग )
  8. Bechelor Of Business Analysis ( बैचेलर ऑफ़ बिज़नेस एनालिसिस )
  9. Charted Accountant ( चार्टेड अकाउंटेंट )
  10. Company secretary ( कंपनी सेक्रेटरी )

कुछ अन्य कोर्स जो 12वीं पास के विद्यार्थियों के लिए 


  1. Marketing (मार्केटिंग )
  2. Digital marketing (डिजिटल मार्केटिंग )
  3. Fashion Design (फैशन डिज़ाइन )
  4. Interior  Design (इंटीरियर डिज़ाइन )
  5. Hospitility Operation (हॉस्पिटिलिटी ऑपरेशन )
  6. Hotel management (होटल मैनेजमेंट )
  7. Retail (रिटेल )
  8. graphic design (ग्राफ़िक डिज़ाइन )
  9. Photography (फोटोग्राफी )


तो यह थे कुछ कोर्स लिस्ट जिसको आप 12वीं कॉमर्स के बाद चुन सकते हैं और उसी में अपना करियर बना सकते हैं इसमें कुछ सिर्फ कॉमर्स वालो क लिए हैं और कुछ सभी क लिए क्योकि कोर्स चुनना तो बहुत सरल है लेकिन उसे अच्छे से करने उतना ही कठिन अगर वो कोर्स आप को लेने क बाद पसंद नहीं आ रहा हैं इसलिए कोर्स हमेशा सोच समझ क लेना चाहिए। 

 तो उम्मीद करता हु की यह  आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा 

Previous
Next Post »