-->



12वीं आर्ट्स साइड के बाद करने क लिए कोर्स | best course after 12th arts stream

     12वीं आर्ट्स साइड के बाद करने क लिए कोर्स



अगर आप अपनी 12वीं आर्ट्स साइड से की है या कर रहे हैं तो आपके मन में यह विचार ज़रूर आता होगा की अब ऐसा क्या करे। वैसे यह ख्याल सभी के मन में आता हैं क्युँकि सफलता के लिए सही निर्णय लेना अति

 आवश्यक है और अधिकतर विद्यार्थियों के मन में यह विचार ज़रूर होगा की इअसा कौन सा कोर्स करे जिसकी फ्यूचर में डिमांड बहुत ज़्यादा हो।
best course after 12th arts

लेकिन कुछ विद्यार्थियों का यह भी मानना है की अगर उनके पास साइंस और कॉमर्स जैसी स्ट्रीम नहीं है तो वह कुछ अच्छा नहीं कर सकते। पर मेरा ऐसा मानना है की जितनी कोर्स  ओप्पोर्तुनिटी आर्ट्स साइड वालो के  
पास होती है उतनी और किसी के पास नहीं होती है। 

और अगर आपने अपनी 12वीं आर्ट साइड से पास की है तो चिंता न करे क्युँकि यहाँ पर है आप के लिए बहुत अच्छे कोर्स ओपोर्तुनिटी जिसको कर के आप फ्यूचर में एक अच्छी सैलरी ले सकते हैं 
तो यहाँ जो कोर्स है तो आप ऐसा न सोचे की इसे करने क लिए आप लोगो को कोई टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए ऐसा नहीं हैं आप इसी बड़े आराम से कर सकते हैं तो चलिए जानते कुछ कोर्सेज के बारे में जो आप को काफी 

टॉप कोर्स 12वीं आर्ट्स के लिए। Top  course after 12th in hindi

ट्रेवल्स एंड टूरिज्म (Travel & tourism)

अगर आप को घूमना फिरना और अच्छी जगहों के बारे में जानना पसंद है तो यह कोर्स  आप के लिए हैं इसमें आप को नयी नयी जगहों के लिए एक गाइड के  काम करना होगा 
और टूरिस्ट को उन जगहों के बारे में अच्छे से बताना।आप को इसके नाम से ही पता चल गया होगा की यह किस प्रकार का कोर्स हैं 

रिटेल मैनेजमेंट (Retail management)

आप को से ही पता  की यह किस प्रकार   कोर्स हैं।  जी हैं इस कोर्स को करने के बाद आप लोगो को जॉब भी आसानी से मिल जाएगी। इसमें आप लोगो की बड़े-बड़े मॉल्स में कस्टमर डीलिंग करनी होती है जैसे उसे कपडे अथवा किसी चीज़ के बारे में जानकारी देना जिससे वो बहुत आसानी से उस चीज़ को खरीद सके। 

हॉस्पिटैलिटी (Hospitality)

अगर आप के पास एक रेप्युटेशनल स्किल है तो आप यह कोर्स बहुत आसानी से कर सकते हैं यह कोर्स 1 से 2 का होता है और इसमें आप लोगो को बड़े बड़े होटल करनी होती है।  जिसमे टूरिस्ट , मुसाफिर या होटल में रहने आया तो सम्मान पूर्वक उनका ख्याल  रखना  और काम  दौरान कभी भी गुस्सा न करना। 

पॉलिटेक्निक (Ploytechnic)

  यह आर्ट साइड वालो के बहुत अच्छा कोर्स हैं इसमें बहुत सारी ट्रेड है।जैसे - कंप्यूटर साइंस , मेकेनिकल, एलेक्ट्रिशन,ऑटोमोबाइल्स, प्लास्टिक, फैशन डिज़ाइन ,इंटीरियर डिजाइनिंग,इलेक्ट्रॉनिक्स और इत्यादि और आप  पसंद अनुसार  इसे चुन सकते हैं  करियर बना सकते हैं यह 3 साल का कोर्स होता है 

आईटीआई (ITI ) 

आईटीआई  और पॉलिटेक्निक इसमें ज्यादा फर्क  है बस पॉलिटेक्निक वालो को आईटीआई से ज़्यादा मान्यता प्राप्त है क्युँकि पॉलिटेक्निक 2 -3 साल का कोर्स है और आईटीआई 1 -2  साल का कोर्स है इसमें भी पॉलिटेक्निक की तरह ट्रेड होती है जैसे - मेकेनिक मोटर व्हीकल ,मोटर मेकेनिक, कारपेंटर,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, फिटर, प्लम्बर, प्लास्टिक ऑपरेटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रीशियन,इलेक्ट्रॉनिक्स, मेचिनिस्ट इत्यादि। तो यह थे कुछ फेमस ट्रेड के नाम जिनको आप चुन कर उसे कर सकते हैं 


फिटनेस ट्रेनर (Fitness trainner)

अगर आप एक अच्छी फिटनेस वाले हो और आप को फिटनेस के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो यह कोर्स आप ही क लिए है यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है यह काम से काम 1 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स को करने क बाद आप एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपना सेवा दे सकते हैं आप सही तो घर घर भी अपनी सेवा दे सकते हैं आप एक जिम ट्रेनर भी बन सकते हैं  आप एक स्टैमिना ट्रेनर ,फिजिकल ट्रेनर आदि जैसे भी काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने क बाद 

बी.सी.ए (B.C.A) 

यह एक बैचेलर कोर्स और एडवांस बैचेलर कंप्यूटर आप्लिकेशन कोर्स है यह 3 साल का होता है यह कोर्स कोर्स थोड़ा टेक्निकल तो होता ही है और यह बहुत लोकप्रिय कोर्स है इंडस्ट्री इस कोर्स क बाद एक अच्छा सैलरी पैकेज देती है। हालाँकि इसमें आपके पास बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए न हो तो भी कोईं बात नहीं 

ए.डी.सी.ए (A.D.C.A ) 

अगर आप कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप यह कोर्स ज़रूर करे क्योंकी इसमें आप को बेसिक कंप्यूटर से रिलेटेड हर वो चीज़ सीखने को मिलेगी को असल में होती है।  समझ लीजिये इस कोर्स को करने क बाद कंप्यूटर की फील्ड में करियर बनाने में आप को ज़्यादा परेसानी नहीं होगी। यह 1 साल का कोर्स होता हैं आप चाहे तो इसे करने क बाद नौकरी भी कर सकते हैं 



 तो यह तो कुछ कोर्स जिसम से आप अपने मन पसंद का कोर्स चुन कर उसे कर सकते हैं 
उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। 
Previous
Next Post »