-->



( टॉप 10 कोर्स 12th के बाद ) - Top 10 course after 12th in hindi

                    टॉप 10  कोर्स 12th के बाद 

सफलता जो की हर व्यक्ति का एक सपना होता है। इसके के लिए व्यक्ति रोज़ ही न जाने कितना संघर्ष करता है। क्योकि सफल वो ही हुआ है जो कभी रुका  नहीं है चाहे कितनी ही मुस्किले क्यों न आईं हों और खास कर यह संघर्ष
हमारे युवाओं में होता है तो दिल ही खुश हो जाता है



आज के विद्यार्थी 12th के बाद यह बात ज्यादातर सोचते हैं की 12th के बाद क्या करे। दरअसल यह मेरा भी कन्फूशन  था  12th  के बाद collage  करे या कोर्स या अच्छे माक्स नहीं मिले तो अपने मनपसंद का collage  भी नहीं मिलेगा क्योकि आज के दौर में कम्पीटीशन बहुत ज़ादा है 

जब युवाओं को उनका मनपसंद collage  नहीं मिलता तो वो निकल पड़ते हैं एक अच्छे कोर्स की तलाश में 
मार्किट में बहुत में कोर्स मौजूद हैं पर क्या जिस कोर्स का चुनौ आप कर कर रहे हैं वो एक अच्छा कोर्स है 
इसका भी पता होना बहुत ज़रूरी है। 

हम कोर्स इस लिए चुनते हैं की उसकी मदद से हम एक अच्छी नौकरी पा सके और पैसे कमा  सकें 
money

Course कई प्रकार और अवधि के होते हैं  

कोर्स कई प्रकार क होते हैं तथा कई अवधि के 3 माह , 6 माह, 12 माह, और आदि। इतनी माह के कोर्स बहुत अच्छे होते यहीं 

कुछ courses की लिस्ट 

यह वो कोर्स हैं जो आप 12th  में बाद आराम से कर के नौकरी पा सकते हो। 

  • Web development 
  • Graphic design
  • Seo (search engine optimization)
  • Hospitality operation
  • Hotal management
  • Financial excutive
  • E-commerce
  • computer operator
  • automobiles
  • fashion  desiner
 तो यह थे कुछ सिंपल कोर्स लिस्ट जिसको करने के बाद आप आसानी से से जॉब्स भी जल्दी से पा सकते हैं और अपनी लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं 


Oldest