-->



10वीं के बाद क्या करे , कोर्स ,विषय - best course after 10th in hindi

10वीं  के बाद क्या करे कोर्स , विषय 


10्वीं ,   कहा जाता है, कि स्टूडेंट को लाइफ में यही पर एक ऐसा फैसला लेना पड़ता है जो उनके भविष्य में कैरियर तय करता है की उन्हें लाइफ क्या करना है और कैसे अपना भविष्य बेहतर करना है यह सब स्टूडेंट्स को 10वीं में ही करना अथवा चुनना होता है माना की यह बहुत मुश्किल काम है, क्यूंकि उस उस एक फैसले पर स्टूडेंट्स का पूरा कैरियर जुड़ा होता है 

स्टूडेंट्स इस मामले में बहुत गंभीर भी हो जाते हैं की 10वीं  के बाद क्या करे कोर्स या अपनी विषय मगर विषय में भी कौन सी विषय इसका भी चयन करना मुश्किल है 

अगर आप लोग भी 10वीं की परीक्षा दे चुके है, तो आप लोगों के मन में यह विचार ज़रूर आ रहा होगा 
course after 10th in hindi

तो चलिए जानते हैं, कि आप 10वीं के बाद क्या क्या कर सकतें हैं और कैसे आप अपना भविष्य उज्जवल बना सकतें हैं 

10वीं के बाद किये जाने वाले विषय 

वैसे तो 10वीं तक सभी स्टूडेंट्स को उनके स्कूलों में एक सा ही पढ़ाया जाता है, लेकिन 10वीं के बाद स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए किन्ही तीन चीज़ों में से किसी एक का चुनाव करना होता है और उसी में आगे बढ़ते जाना होता है और वो विषय निम्न्लिखित हैं। 

1. Science (साइंस )

 ऐसा कहा जाता है कि साइंस साइड हर किसी के लिए नहीं होती है ये बहुत ब्रिलिएंट स्टूडेंट्स के लिए होती है मतलब की ये उन स्टूडेंट्स के लिए है जिनका दिमाग बहुत शार्प और तेज़ है इसे  चुनने के बाद स्टूडेंट्स आगे चलकर डॉक्टर या इंजीनियर बनते है और इसमें भी स्टूडेंट्स को चुनाव करना पड़ता है 

PCM (पी.सी.एम) - पीसीएम से  मतलब है फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry) और मैथमेटिक्स (Mathematics ) अगर किसी स्टूडेंट्स ने साइंस के अंतर्गत मैथ(Maths ) का चयन किया तो उसे PCM स्टडेंट्स बोलेंगे और यह स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कर सकतें हैं। 

PCM (पी.सी.बी) -  पीसीबी से मतलब है कि फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और बायोलॉजी (बायोलॉजी) अगर किसी स्टूडेंट्स ने साइंस के अंतर्गत किसी बायोलॉजी का चयन किया है तो उसे PCB स्टूडेंट बोलेंगे और ये स्टूडेंट्स डॉक्टर भी बन सकतें है

          PCMB (पी.सी.एम.बी) - पीसीएमबी से मतलब है फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry), मैथमेटिक्स 
          (mathematics) और बायोलॉजी (biology) अगर किसी स्टूडेंट के पास साइंस साइड के अंतर्गत मैथ(maths)
          और बायोलॉजी (biology) दोनों हो उसे पीसीएमबी स्टूडेंट कहते है इसको करने के बाद स्टूडेंट्स डॉक्टर 
          और इंजीनियर बन सकतें हैं 


2. Commerce (कॉमर्स )

कॉमर्स भी एक बहुत अच्छा विषय है,और ये उन स्टूडेंट्स के लिए है जिनका इंटरेस्ट Account (अकाउंट ), Business (बिज़नेस ) और Finance (फाइनेंस ) में बहुत ज्यादा है इसे लेने के बाद ज्यातर स्टूडेंट्स बैंकिंग में अपना करियर बनाना पसंद करते है 

3. Arts (आर्ट्स )

 ये सभी  के लिए है, इसे कोई भी कर सकता है आर्ट्स खुद में ही एक बहुत बड़ी स्ट्रीम है इसमें बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं जैसे :- हिंदी, इंग्लिश, समाजशास्त्र, नागरिकशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, मोरल साइंस, होम साइंस 
इत्यादि इसे करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है, कि स्टूडेंट्स कॉम्पिटिटिव एग्जाम अथवा गवर्नमेंट जॉब की तैयारी बड़े आराम से कर सकतें हैं क्योंकि उनका सिलेबस इन्ही सब्जेक्ट्स पर आधरित होता है जिसके द्वारा स्टूडेंट्स गवर्नमेंट जॉब पा सकतें हैं 

10वीं  के बाद कोर्स 

वैसे तो बहुतायत की संख्या में स्टूडेंट्स साइंस, कॉमर्स  और आर्ट्स का चयन करते हैं लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स यह न करके कोई ऐसी चीज़ करना चाहते हैं जिसको करने के बाद वो तुरंत जॉब पा सकें और आगे पढ़ना चाहे तो वो भी जारी रख सकतें हैं इसके लिए वो ऐसे कोर्स का चुनाव करते हैं जिसमे उनका मन लगता हो जिसको वो अच्छी तरह कर सकें 

तो ये हैं, कुछ कोर्स की लिस्ट जिन्हे आप 10वीं के बाद कर के आसानी से जॉब भी पा सकतें हैं 

  • ITI (आईटीआई )
  • Polytechnic (पॉलिटेक्निक )
  • Computer Operator (कंप्यूटर ऑपरेटर )
  • Mechnic Motor Vehicle (मैकेनिक मोटर व्हीकल )
  • photography (फोटोग्राफी )
  • Fashion Design (फैशन डिज़ाइन )
  • Automobiles  (ऑटोमोबाइल्स )
  • mechenic computer & mobiles (मेकेनिक कंप्यूटर & मोबाइल्स )
  • electrition (इलेक्ट्रिशन )
  • 2D and 3D Animations

अगर आप लोगों को ये आर्टिकल पसंद आया तो आप कमैंट्स में बना सकतें हैं 

Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
26 सितंबर 2020 को 9:56 pm बजे ×

Wow such a nice post, you can also add Polytechnic Course in Hindi

Congrats bro vipin chauhan you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar